छत्तीसगढ़
Trending

बचेली :- राष्ट्रीय युवा पर्यावरण संसद 2024 नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में नंदिनी दीक्षित ने मत्स्य एवं पशु पालन मंत्री बन दिया सुझाव

विज्ञापन

दंतेवाडा/बचेली :- राष्ट्रीय युवा पर्यावरण संसद 2024 इस बार महाराष्ट्र विधानसभा नागपुर में आयोजित की गई। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं स्टूडेंट फार डेवलपमेंट संस्थान के सहयोग से इसका आयोजन किया गया।जिसमें देशभर के करीब 75 विश्वविद्यालयों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 200 विधार्थियों का चयन हुआ। जिसमें पक्ष और विपक्ष को मिलाकर 100 विधार्थियों को बोलने का अवसर मिला इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से 6 विधार्थियों का चयन हुआ।

जिसमें बचेली की नंदिनी दीक्षित को मत्स्य एंव पशुपालन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के साथ पंचायत स्तर पर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा जिससे ग्रामीण स्थानीय युवाओं को रोजगार का भी साधन उपलब्ध होगा। दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर की नंदिनी दीक्षित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा है। और जिनको लगातार दूसरी बार पर्यावरण युवा संसद में बोलने का अवसर मिला है।

नंदिनी के द्वारा 2022 युवा पर्यावरण संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना में सोलर पैनल लगाने के सुझाव को 22 जनवरी के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सूर्योदय योजना से लागू करने की घोषणा की है। जिसमें प्रथम चरण में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जायेंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति श्री नितिन गडकरी जी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री बासुदेव देवनानी, शालिनी अग्रवाल आईएएस महानगर पालिका आयुक्त सूरत गुजरात की विशेष उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button