बचेली :- मोटर सायकल के सायलेंसर को मोडिफाई कर चलाने वाले एक व्यक्ति के ऊपर की गई बचेली पुलिस द्वारा चालनी कार्यवाही।
बिना नंबर वाहनों, तीन सवारी एवं बिना
हेलमेट मोटर सायकल एवं अन्य वाहनो के चालको के विरूद्ध कुल 348 लोगो पर चलानी कार्यवाही।
यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर लगातार जारी रहेगी कार्यवाही :- मधुनाथ ध्रुव थाना प्रभारी बचेली
बचेली / जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने साथ ही नियमों का पालन करने तथा बढ़ते हुये वाहन दुर्घटना की रोकथाम हेतु बिना नंबर वाहनों, तीन सवारी एवं बिना हेलमेट मोटर सायकल एवं अन्य वाहनो के चालको के विरूद्ध कुल 348 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 01.04.2024 को 01 मोटर सायकल चालक अरमान खान पिता कलामुद्दीन खान उम्र 22 वर्ष निवासी ओरा कैंप वार्ड क्रमांक 05 किरन्दुल के द्वारा मोटर सायकल के सायलेंसर को मोडिफाई कर चलाने से
चालानी कार्यवाही की जाकर समंन शुल्क वसूला गया तथा वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करने समझाईश दिया गया। बचेली पुलिस द्वारा यातायात के नियमो का उल्ल्घंन करने वालो, बिना नंबर वाहनों, नाबालिग वाहन चालको, तीन सवारी एवं बिना हेलमेंट मोटर सायकल चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।