बचेली :- माई किड्ज नर्सरी में वार्षिक खेलकूद का आयोजन,बच्चो के साथ साथ पालको ने भी लिया खेल में हिस्सा
बचेली – नगर की प्रतिष्ठित संस्थान माई किड्ज नर्सरी स्कूल में मंगलवार बुधवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें प्राथमिक शाला पूर्व के नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रम और खेलकूद का बेहतरीन प्रदर्शन किया । बच्चों के सर्वांगीण विकास करने की प्रतिबद्धता की झलक इस आयोजन में देखने को मिली । शाला के सभी बच्चों ने कार्यक्रम के शुरुआत में लोकप्रिय संगीत पर ग्रुप डांस किया जिसके बाद वेजिटेबल पीकिंग, बॉल बकेट पीकिंग, जम्पिंग रेस, कैप रेस और 30 मीटर रनिंग रेस में भाग लिया ।
पालको ने भी दिखाया दम
नर्सरी के नन्हेमुन्ने बच्चों के पालको के लिए भी स्कूल प्रबंधन की ओर से रोमांचक खेलों का आयोजन किया था जिसमे पुरुष व महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़,रस्साकशी, पालक जोड़ो के लिए सुई धागा रेस और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया जिसमें दर्जनों महिला पुरुष अभिभावकों ने भाग लिया ।
माईकिड्ज़ नर्सरी की प्रिंसिपल शेरीन वर्मा ने बताया कि वर्तमान में शिशुओं की बौद्धिक क्षमता लगतार बढ़ती जा रही शिशुओं में 2 वर्ष के बाद से तेज़ी से शारीरिक और बौद्धिक विकास होने लग जाते है इस दौरान प्राथमिक शाला प्रवेश पूर्व खेलकूद व मनोरंजक तरीके से लिखना पढ़ना सिखाने से प्राथमिक स्तर से पहले बच्चे मानसिक रूप से सहज हो जाते है हमारा प्रयास बचपन को सहेजकर उनमे आत्मविश्वास बढ़ाने का रहता है ।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों बचेली टीआई राकेश यादव, वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा, प्रिंसिपल प्रकाश विद्यालय बचेली सिस्टर बिना एंटोनी डीबीएस , मैनेजर सिस्टर रोसम्मा मावेली डीबीएस , श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना व ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद नाग ने सभी बच्चों और पालको को पुरस्कृत किया और नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।