दंतेवाडा:- बचेली दिनांक 4 फरवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक बचेली रीबेल्स फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय आयरन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बता दे की उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु देश के विभिन्न राज्यों के ख्याति प्राप्त 25 टीमों से संपर्क किया गया था जिसमें 18 टीमों ने अपनी सहमति दी है। जम्मू कश्मीर पाटन हीरोज फुटबॉल क्लब, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया गुजरात, HAL बैंगलोर, गोवा, केरल,कोलकाता,दिल्ली उड़ीसा,हैदराबाद आदि टीमों के लगभग 350 खिलाड़ी एवं 36 कोच मैनेजर 10 -12 रेफरी एवं मैच कमिश्नर की आने की संभावना है।
इस प्रतियोगिता के लिए अखिल भारतीय फुटबाल संघ एवं छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ से औपचारिक अनुमति लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है 13 फरवरी 2024 को एक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रदर्शनी मैच रखा गया है जो की माता रुक्मणी आश्रम डिमरापाल जगदलपुर विरुद्ध लामा अकैडमी नारायणपुर के मध्य खेला जाएगा विजेता टीम को ₹10000 नगद एवं उपविजेता टीम को ₹7000 नगद दिया जाएगा l अखिल भारतीयआयरन कप फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद ₹100000 प्रथम पुरस्कार दी जाएगी एवं उपविजेता टीम को 75000 ₹ एवं ट्रॉफी दी जाएगी प्रतियोगिता में अन्य खिलाड़ियों के लिए भी विशेष पुरस्कार जैसे बेस्ट फॉरवर्ड, बेस्ट मीट फोल्डर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर और मैन ऑफ द मैच आदि पुरस्कार दिए जाएंगे।
रिबेलस फुटबॉल क्लब के सचिव लोमेश कश्यप के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता के आयोजन विशेष सहयोग एनएमडीसी बचेली किरंदुल,मजदूर यूनियन इंटक, एसकेएमएस,आर्सेलर मित्तल, और बचेली किरंदुल के स्थानीय ठेकेदारों एवं बचेली के स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और इस फुटबाल प्रतियोगिता को लेकर पूरे बैलाडीला खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है यह मैच प्रतिदिन रात और दिन में खेला जाएगा जिसके लिए पूरे मैदान में दूधिया रोशनी की जबरदस्त व्यवस्था की गई है। प्रथम मैच संध्या 4:00 बजे एवं द्वितीय मैच शाम के 6:30 बजे आरंभ होगा