प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात का 107वां एपिसोड, मुंबई हमले में मारे गए लोगों को किया याद, दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का ये 107वां एपिसोड है। पीएम मोदी आज चुनावी राज्य तेलंगाना में भी जनसभाए करेंगे। इस बार PM मोदी ने मन की बात के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए my gov या नमो ऐप पर सुझाव देने की अपील की थी।
मुंबई हमले को किया याद:
रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज 26 नवंबर की तारीख है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है. आज के दिन ही हमारे देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने मुंबई समेत पूरे देश को हिला दिया था. ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और आज आतंक को कुचल रहे हैं.
हमले में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि :
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. मुंबई आतंकी हमले में लोगों की सुरक्षा करते हुए जिन जाबांज जवानों ने जान की बाजी लगाई, उन्हें आज देश याद कर रहा है. मैं उन सभी जांबाजों को श्रद्धांजलि देता हूं.