कांकेर:- चुनाव के बाद से ही लगातार कांकेर में नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो गई है एक के बाद एक नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं लगातार पुलिस के जवान नक्सल इलाकों में सर्चिंग कर रहे हैं और नक्सलियों द्वारा लगाए IED बम को निष्क्रिय कर नक्सलियों के नपाक मंसूबों पर पानी फेर रहें हैं। फिर एक बार बीएसएफ के जवानों ने कोसरोडा में नक्सलियों द्वारा लगाए बम को निष्क्रिय कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम कोसरोडा मे रेल लाईन सुरक्षा में लगें जवानों को नुक़सान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 3 किलो का प्रेशर कुकर बम रेल्वे ब्रिज के समीप प्लांट कर रखा था जिसे सर्चिंग पर निकलें 33 वीं वाहिनी बीएसएफ कोसरोडा कैम्प के जवानों ने अपने सूझबूझ से निष्क्रिय कर दिया है। वहीं रेल्वे ब्रिज के समीप आईडी मिलने से जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।