दंतेवाड़ा :- राष्ट्र सेविका संघ ने मनाया सम्माननीय लक्ष्मीबाई केलकर जी का जन्मदिवस
दक्षिण बस्तर विभाग संयोजिका पार्वती परिहार ने लक्ष्मी बाई केलकर की जीवनी में प्रकाश डालकर मनाया जन्मदिन।
दंतेवाड़ा :- आज दिनांक 16/7/24 को जिला दंतेवाड़ा स्थान गायत्री विद्यापीठ मंदिर में बैठक आहूत की गई थी राष्ट्र सेविका समिति की बैठक रखी गई थी जिसमें सम्माननीय लक्ष्मीबाई केलकर जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में लक्ष्मीबाई केलकर जिनको प्यार से मौसी जी भी कहा जाता है राष्ट्र सेविका समिति की समाज का नीव रखने वाली (मौसी जी) की जीवनी पर राष्ट्र सेविका दक्षिण बस्तर विभाग संयोजिका श्रीमती पार्वती परिहार के द्वारा प्रकाश डाला गया। पार्वती परिहार ने बताया की सम्माननीय लक्ष्मीबाई यानी की मौसी जी का पूरा नाम लक्ष्मी बाई केलकर है उनका जन्म 6 जुलाई 1905 में हुआ था जन्मभूमि उनका नागपुर महाराष्ट्र मृत्यु 27 नवंबर 1978 में हुआ पतिदेव उनके पुरुषोत्तम राव केलकर जी संतान में उनके 6 पुत्र थे कर्मभूमि उनकी भारत है। उनकी छवि समाज सुधारक के रूप में रही है नागरिकता भारतीय लक्ष्मी बाई केलकर मौसी जी द्वारा 1936 में स्त्रियों को राष्ट्र सेविका समिति नामक एक समिति बनाई गई जिसमें सभी मातृ शक्तियों को जोड़ने का प्रयास किया गया और एक राष्ट्र सेविका समिति का नया संगठन प्रारंभ किया मौसी जी के प्रवास से और प्रयास से बहुत अच्छी कार्य समिति बनाई गई जिसमें मौसी जी को बहुत अच्छा सम्मान मिलने लगा और आज राष्ट्र सेविका समिति के नाम से एक संगठन खड़ा हुआ है।
जो कि पूरे राष्ट्र में आज चल रहा है और मौसी जी का मानना था कि सभी सनातनियों के घर के आंगन में भगवा ध्वज लहराया जाए और इसी तरह मातृ शक्तियों को लेकर मौसी जी ने अपने हाथों से भगवा ध्वज मशीन से सील कर सभी सनातनियों के घर में भगवा ध्वज लगाया गया समाज सेविका मातृशक्ति ध्वज लहराने का प्रयास किया गया राष्ट्र की समाज सेविका लक्ष्मीबाई केलकर मौसी जी को कोटि-कोटि प्रणाम
आज के इस जन्मदिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्र सेविका समिति दक्षिण बस्तर विभाग संयोजिका श्रीमती पार्वती परिहार जी,श्रीमती सुष्मिता महापात्र जी, श्रीमती वर्षा भदोरिया जी, जिला सहसंयोजीका श्रीमती सुभद्रा साहू जी,श्रीमती प्रीतम कौर जी, श्रीमती प्रतिमा ठाकुर जी, श्रीमती श्वेता अग्रवाल जी,दुर्गा वाहिनी की बहने हिमांशी साहू,आराध्या जाटव,प्रकृति मांडवी,कनिष्क ठाकुर,खुशबू बिहार,एवं मान्य अग्रवाल की उपस्थिति रही।