MP News: खरगोन। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना ऊन थाने के भडवाली और सांगवी के बीच की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रहे स्कूल संचालक को बीच सड़क रोका और फिर मोबाइल और पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किय तो चाकू से उनपर हमला कर दिया। इलाज के लिए इंदौर ले जाने के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई।