कोंटा। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कोंटा विधानसभा से MLA कवासी लखमा Kavasi Lakhma की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि कल लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections हारने के बाद से वे बेचैन थे। रात में उन्हें उल्टियां हुईं।
सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने पहुंचीं। फिलहाल स्थिति ठीक है। बताया जा रहा है कि उन्हें आराम करने कहा गया है। बता दें कि बीजेपी से महेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा को 55245 वोटों से हराया है। बीजेपी से महेश कश्यप को 458398 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को 4 लाख 3 हजार 153 वोट मिले। बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे