छत्तीसगढ़

BTO के चुनाव में तरुण सोनी राम अध्यक्ष और मनोज सिंह सचिव निर्वाचित

विज्ञापन

दंतेवाड़ा/ किरंदुल : बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन (BTO) के बुधवार को हुए चुनाव में तरुण सोनी राम अध्यक्ष और मनोज सिंह सचिव निर्वाचित हुए। एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को बीटीओए कार्यालय में पुलिस बल व जिला प्रशासन की निगरानी किरंदुल में हुआ बैलाडीला ट्रक ओनर एसोसिएशन में 920 सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

विज्ञापन

बता दे बैलाडीला ट्रक ओनर एसोसिएशन का चुनाव प्रतिवर्ष होता है पर इस बार करीब 2 वर्ष बाद चुनाव कराया गया

बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। मतगणना के दौरान प्रथम राउंड से ही उगता सूरज पैनल भारी रहा। प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई थी। तरुण सोनी राम ने बाजी मारकर राकेश सिंह से 56 वोट से आगे निकल गए। वहीं दो पत्ती पैनल से सचिव के पद पर मनोज सिंह अपने प्रतिद्वंदी से 78 वोट से जीते। उपाध्यक्ष में मनोज साहा व मनोज गुप्ता जीते।

कोषाध्यक्ष बने मनीष कुमार नायक ने अपने प्रतिद्वंदी से 88 वोट से जीते। । सहसचिव पद की जिम्मेदारी लक्ष्मण कुमार व अविनाश कर्मकार को मिली है। बता दे दंतेवाड़ा में बीटीओए चुनाव महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां आयरन ओर सप्लाई में स्थानीय ओनर की वाहनें लगी हैं। ओनर के साथ वाहन के कर्मचारियों के जीविकोपार्जन का यह महत्वपूर्ण साधन है। लौह अयस्क परिवहन का कार्य साल भर मिलता रहे, यह सोचकर लोग अपने पदाधिकारी का चयन चुनाव में करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button