Delhi News: नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में बैरक फ्लोर पर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) ने अपने कमरे में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान ASI विजय के रूप में हुई है. वह उत्तराखंड के रहने वाले थे. पुलिस सुसाइड करने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक एएसआई उत्तराखंड का रहने वाला था और साल 1994 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था. क्राइम टीम और FSS रोहिणी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है. मौके से मृतक की ओर से लिखा हुआ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि मृतक पुलिसकर्मी को किसी समस्या से परेशान था, जिसकी वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया. भारतीय न्याय संहिता (BNN) की धारा 194 के तहत इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है