मध्यप्रदेशराजनीति
Trending
सरकार बनने को लेकर लगी शर्त, Stamp Paper पर बनाया गया शर्तनामा,
मध्य प्रदेश के ग्राम सूखापूरा में नीरज मालवीय और धनीराम भलावी के बीच मध्य प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी को लेकर ₹1,00000 रुपयों की शर्त लगी है,
मध्य प्रदेश: (Stamp Paper) शर्तनामा में लिखा गया है कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नीरज मालवीय धनीराम भलावी को बतौर शर्त एक लाख रुपए देगा जिसका चेक अमित पांडे निवासी हर्रई के पास जमा रहेगा और यदि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो धनीराम भलावी नीरज मालवीय को बतौर शर्त ₹100000 देगा, उसका भी चेक अमित पांडे के पास जमा रहेगा, इस शर्तनामे पर दोनों पक्षकार के हस्ताक्षर हैं, साथ ही पांच गवाहों के भी हस्ताक्षर हैं।
बहरहाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने इस शर्त और इसे स्टांप पेपर पर शर्तनामा बनाने को लेकर इसे जुआ एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आने की बात कही और पूछा कि क्या पुलिस इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करेगी। खैर दोनों शर्त लगाने वालों की हार जीत का फैसला 3 दिसंबर को हो ही जाएगा।