बचेली :- एनएमडीसी सीएमडी से मिले विधायक चैतराम अटामी स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने स्थानीय युवाओं को रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर की गई सार्थक चर्चा।
बचेली – आज एनएमडीसी सीएमडी अमिताभ मुखर्जी के बचेली परियोजना आगमन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी से एनएमडीसी विश्राम गृह में सौजन्य भेट किए, जिसमे दोनों ने एक दूसरे को पुष्पगुछ भेंट कर एक दूसरे का अभिवादन किया। विधायक चैतराम ने स्थानीय समस्याओं से सीएमडी को अवगत कराया व गहन चर्चा की गई।
चर्चा में अटामी ने अपोलो अस्पताल मे सीटी स्केन मशीन उपलब्ध कराने, डालसीस मशीन उपलब्ध कराने, कार्डियोलाजिस्ट ( हार्ड से संबंधित ) डाक्टर,न्यूरोलॉजिस्ट डाक्टर ( मस्तीष्क से संबंधित ) डाक्टरो की मांग की जिससे क्षेत्र के लोगो को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने वही ओपीडी पर्ची जो की वर्तमान मे 65 रुपए है उसे 10 रुपय करने पर सहमति बनी साथ ही एनएमडीसी भर्ती जल्द से जल्द निकालकर भर्ती मे स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देने व अन्य कई मुद्दों से सबंधित गहन चर्चा पर ज्ञापन सौपा जिसको देखते हुए एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने क्षेत्र के विकास के लिए एनएमडीसी द्वारा हर सम्भव मदद देने का आश्वासन विधायक चैतराम अटामी को दिया,इस कड़ी मे एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक वेंकाटेसरल्लू, कार्मिक विभाग प्रमुख धर्मेंद्र आचार्य, अपोलो अस्पताल सीएमए एम डी हक, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदनी, अमलेन्दु चक्रवर्ती, नीलेश पटले, विक्रम अग्रवाल, मोहन ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित थे।