भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया चकनाचूर मैच जीतने के बावजूद ,भारत ने T20 क्रिकेट में कर डाला बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से पटखनी दी। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर गरजा, जिन्होंने आखिरी दो ओवर में मैच का पूरा रुख ही पलट दिया और भारत के जबड़े से जीत छीन ली।
मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन बनाने के मामले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिा से आगे निकल गई है। भारत ने ये खास कमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया है।
तीन बार इस टी-20 सीरीज में ही सूर्या की युवा ब्रिगेड ने कर दिखाया, जब भारत ने 200 प्लस का स्कोर बनाया। जबकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
गुवाहाटी में खेले गए IND vs AUS के तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने इसके साथ ही एक बड़ा कारनामा कर दिया। ये छठी बार रहा जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 प्लस का स्कोर बनाया है।
तीन बार इसी सीरीज में भारत ने कमाल किया। तीसरे मैच में भारत ने 222 रन बनाए, लेकिन फिर भी ऑस्टट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
T20I में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 6 बार
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड- 5 बार
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका- 5 बार
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड- 5 बार
साउथ अफ्रीका बनाम भारत- 5 बार