किरंदुल के तथाकथित पत्रकार किशोर रामटेके एवं कविता बघेल के खिलाफ प्रियंका जाल ने एसपी से की शिकायत।
झूठे आरोप एवं समाचार पत्र में बदनाम करने नाम छापने का लगाया आरोप एसपी से कार्यवाही की मांग की।
दंतेवाड़ा/किरंदुल — किरंदुल के वार्ड क्रमांक 04 धरमपुर कैम्प की निवासी कुमारी प्रियंका जाल पिता रामदास जाल ने किरंदुल के एक तथाकथित पत्रकार किशोर रामटेके के खिलाफ दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय को लिखित में शिकायत की है कि उपरोक्त शिकायत पत्र में उल्लेख है की मुझे पत्रकार किशोर रामटेके के समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है कि कविता बघेल पिता अर्जुन सिंह निवासी किरंदुल द्वारा मेरे नाम व मेरे मामा रवि दुर्गा के नाम से शिकायत कि गई है कि किसी कथित फोटो व वीडियो के द्वारा हमने कविता बघेल को बदनाम करने कि कोशिश कि है। महोदय इस संबंध में मुझे कोई भी जानकारी नहीं थी मुझे समाचार के माध्यम से ही इस घटना की जानकरी मिली है। कविता बघेल द्वारा मुझे मोबाईल में धमकाया जा रहा है। बेवजह मामले में मेरे मामा रवि दुर्गा और मेरा नाम लेना सही नही है।
मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है और न ही मैंने और मेरे मामा ने उसके भाई को उसके खिलाफ भड़काया है। फिर कविता द्वारा इस मामले में मेरे व मेरे मामा को किस वजह से घसीटा गया है। और किशोर राम टेके द्वारा जबरन इस मामले में समाचार पत्र में मेरा नाम छापा गया है। उनके इस कार्यवाही से मेरी व मेरे मामा रवि दुर्गा की छवि धूमिल की गई है अतः महोदय से निवेदन है कि कविता बघेल व समाचार पत्र छापने वाले किशोर रामटेके पर उचित कार्यवाही की जाये